नई शिक्षा नीति के खिलाफ उठा विरोध, NSUI कार्यकर्ताओं की हुई गिरफ्तारी

नई शिक्षा नीति के खिलाफ उठा विरोध, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हुई गिरफ्तारी

मन्दसौर, सोमवार को दलौदा में शासकीय महाविद्यालय का लोकार्पण करने आ रहे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को एनएसयूआई(NSUI) जिलाध्यक्ष रितिक पटेल के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति के विरोध(nsui-protest) में काले झंडे दिखाने जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार के इशारे व दबाव में नयाखेड़ा से पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ कई देर तक झुमा झपटी की और उसके बाद पुलिस ने उन्हें पुलिस वाहन में बिठाकर करीब 4 घंटे तक मंदसौर नीमच हाईवे पर घुमाया।

नई शिक्षा नीति के खिलाफ उठा विरोध, NSUI कार्यकर्ताओं की  हुई गिरफ्तारी

एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष सोनिया जैन ने बताया कि भाजपा सरकार की दमनकारी नीति अपनाकर आमजन की आवाज़ को दबाने का काम कर रही है। जिसका खामियाजा आने वाले चुनावों में भाजपा को भुगतना होगा। पटेल ने कहा कि हमने पूर्व में भी कई बार ज्ञापन और आंदोलन के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री को अवगत कराया है की नई शिक्षा नीति से छात्रों को कई परेशानियां आ रही हैं और इसमें संशोधन करें, लेकिन उच्च शिक्षा मंत्री ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है, इसलिए उच्च शिक्षा मंत्री के मंदसौर आगमन पर हमने काले झंडे दिखाकर विरोध करने का फैसला किया और पुलिस ने हमें बलपूर्वक गिरफ्तार किया गया।

इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूपल संचेती, सुनील बसेर, एनएसयूआई संगठन मंत्री आदर्श जोशी, हरीश पाटीदार, सम्यक जैन, अन्नू यादव, दिलीप सिंह, कपिल सुरावत, दुर्गाशंकर धाकड़, अकरम शाह, हरिओम बैरागी, अशफाक मंसूरी, तरुण बलोरा, नशरथ खान, अरबाज मंसूरी, अनिल धनगर, अमन बघेला, अक्षय सेठिया, राहुल बैरागी, समीर मंसूरी सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

One thought on “नई शिक्षा नीति के खिलाफ उठा विरोध, NSUI कार्यकर्ताओं की हुई गिरफ्तारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version