जातिगत राजनीति की राह पर राजनीतिक दल , स्वर्णकार समाज में भाजपा नेता अजय सोनी ने बैठक की

जातिगत राजनीति की राह पर राजनीतिक दल , स्वर्णकार समाज में भाजपा नेता अजय सोनी ने बैठक की

मंदसौर(mandsaur) । अब जातिगत समाज में भी राजनीतिक विचारधारा वाले व्यक्ति अपनी पार्टी का प्रचार करने में जुट गए  है । अधिकांश यह देखा गया है कि जातिगत सामाजिक संस्थाएं  अपने अंदरूनी मामलों में किसी भी राजनीतिक दल को पसंद नहीं करती है , इसका कारण स्पष्ट है कि किसी भी समाज में हर प्रकार की विचारधारा वाले व्यक्ति होते है । अगर राजनीतिक विचारधारा वाला व्यक्ति समाज को निर्देशित करने लगे तो समाज कि एकता और अखंडता खतरे मे पड़ जाती है । इसी प्रकार की एक बैठक दलौदा में स्वर्णकार समाज के मध्य हुयी जिसमे स्वर्णकला बोर्ड सदस्य अजय सोनी ने संबोधित किया तथा अजय सोनी का स्वर्णकार समाज ने स्वागत अभिनंदन भी किया । उन्होंने भाजपा के अहसानों को जताते हुए बताया कि स्वर्णकार समाज को भाजपा ने सरकारी मान्यता देते हुए स्वर्णकला बोर्ड का गठन किया है ।
स्वर्ण कला बोर्ड के सदस्य राज्य मंत्री दर्जाप्राप्त अजय सोनी ने भाजपा की शिवराज सरकार द्वारा जनहित में लागू की गई योजनाओं को रखा।
श्री अजय सोनी ने भाजपा के गुण गान गाते हुए कहा कि कोरोना के विषम परिस्थितियों के बावजूद रोज 18 घंटे काम कर समाज के हर वर्ग, जाति, किसानों, माताओं, बहनों, बेटे बेटियों सभी के लिये शिवराज सिंह सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। मध्य प्रदेश के इतिहास में वह पहले मुख्यमंत्री है जिन्होंने हमारे स्वर्णकार सोनी समाज की महापंचायत सीएम हाउस में आयोजित की और हमारे समाज  के उत्थान हेतु हमारे सरकार को सरकारी मान्यता देते हुए मध्यप्रदेश स्वर्ण कला बोर्ड का गठन किया गया । आपने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है। मंदसौर(mandsaur ) के वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने मंदसौर(mandsaur ) विधानसभा में कई विकास की योजनाएं शुरू की है। दलौदा में कॉलेज, मंदसौर(mandsaur ) में मेडिकल कॉलेज बनाए हैं। खेलों को बढ़ाने हेतु अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। आपने सभी समाजबन्धुओं से मतदान करने तथा यशपालसिंह सिसौदिया को विजय बनाने की अपील भी  की।

काँग्रेस नेता कमलेश सोनी ने कहा यह एक गलत परंपरा की शुरुआत है  ;-

कमलेश सोनी लाला

इसी प्रकार मंदसौर(Mandsaur ) के स्वर्णकार समाज के अग्रणी समाजसेवक और कांग्रेस नेता कमलेश सोनी लाला ने बताया कि यह  एक गलत परंपरा है जातिगत समाज मे भाजपा नेता अजय सोनी द्वारा प्रचार करना समाजहीत  मे नहीं है , समाज मे समाज के विकास की बात होती है ना कि किसी राहनीतिक दल का प्रचार , वैसे भी स्वर्णकार  समाज के लोग पढे लिखे समझदार लोग है , जिस  समाज के जन  महंगी धातुओं मे खरा खोटा निकाल लेते है उनपर भाजपायी नेता की बातों से कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला , समाज का हर व्यक्ति अपनी पसंद से मताधिकार का उपयोग  करने के लिए स्वतंत्र है ।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *