“क्रोध उबला! मन्दसौर की आवारा मवेशियों और भयानक आवारा कुत्तों से भरी सड़के – नागरिकों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की!” कांग्रेस का ज्ञापन-मन्दसौर । शहर में आम सड़कों और कॉलोनियों में बढ़ती पशुओं और कुत्तों की समस्या और ट्रांसपोर्ट नगर की खस्ताहाल सड़कों को ठीक करने की मांग को लेकर शहर ब्लॉक कांग्रेस और कांग्रेस पार्षद दल ने नगरपालिका कार्यालय पर सांकेतिक प्रदर्शन किया है। इस सांकेतिक प्रदर्शन में शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, कार्यकारी अध्यक्षगण अम्बालाल हिंगोरिया, अहमद सलीम खान, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सोमिल नाहटा और कांग्रेस पार्षद संगीता गोस्वामी, तरुण शर्मा, प्रीतम पंचोली, पिंकी सोनी, मेहरूननिशा मंसूरी, नगमा न्याज अहमद, तबस्सुम साबीर हुसैन सहित कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति थी।krodha-ubala-mandsaur-ki-aavara-maveshiyoan-aura-bhayanak-aavara-kuttoan-se-bhar-sadken
ज्ञापन देते हुए शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर और नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी ने बताया कि नगर के मुख्य सड़क मार्गों सहित पूरे नगर में कॉलोनियों में बड़ी संख्या में पशुओं को गौ पालक खुला छोड़ देते हैं, जिस कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। छोटे छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग इन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। खुले आम नगर में पशुओं के घूमने से नगर के नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और नगर का पूरा यातायात भी बाधित हो रहा है। इसी प्रकार, इन दिनों नगर में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ गई है, हर गली मोहल्ले में यह कुत्ते दिन-रात घूमते हैं जिससे नागरिकों को खतरा बना हुआ है। बरसात के समय यह लोगों के घरों में घुस जाते हैं। कई बार शिकायतें की गई लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने के कारण यह समस्या निरंतर बढ़ती जा रही है। हाल ही में नयापुरा में पशुओं के लड़ने से एक गंभीर हादसा टल गया लेकिन इस घटना में दो बच्चों सहित एक युवक घायल हुए वह बाल-बाल बचे हैं। और भी नगर में ऐसी घटनाएं रोज हो रही हैं।
अगर गौ पालक अपनी गायें सड़क पर छोड़ रहे हों तो उनसे बुलाकर चर्चा कर उनकी समस्याओं का भी निदान किया जाए और बिना गौ पलकों की गौ माता को गौशाला में रखवाया जाए, यह सारी व्यवस्था नगर पालिका जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। जो आवारा कुत्ते की समस्या के लिए भी कोई उचित प्रावधान नगर पालिका द्वारा किया जावे।
डॉ तोमर व पयामी ने कहा कि इसी प्रकार मंदसौर नगर के ट्रांसपोर्ट नगर में नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी के कारण भारी अव्यवस्था हो रही है। यहां की सड़कें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं। सड़कों की हालत ऐसी हो गई है जैसे छोटे छोटे डबरी या तालाब बन गए हैं। यहां के व्यापारी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं और वे विगत वर्षों से लगातार इस समस्या को उठाते आए हैं, कई संगठनों द्वारा और कांग्रेस पार्षद दल और कांग्रेस पार्टी द्वारा समय-समय पर नगर पालिका को समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिस कारण क्षेत्र के व्यापारियों और नागरिकों में भारी आक्रोश है। ब्लॉक कांग्रेस और कांग्रेस पार्षद दल की ओर से यह ज्ञापन प्रस्तुत करके आग्रह किया है कि अभिलंब ट्रांसपोर्ट नगर की खस्ताहाल सड़कों का निर्माण प्रारंभ किया जाए और वहां पर जो आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
शहर ब्लॉक कांग्रेस मन्दसौर और कांग्रेस पार्षददल ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि अगर तीन दिवस में इन दोनों मामले में गंभीरता से ठोस कार्यवाही की जाए, तो अगर तीन दिवस में कार्यवाही नहीं की गई, तो शहर ब्लॉक कांग्रेस और कांग्रेस पार्षददल द्वारा तीन दिन बाद सोये हुए प्रशासन को जगाने के लिए मन्दसौर कलेक्टर के निवास के सामने शाम 7 से 8 बजे भजन-कीर्तन किया जाएगा।
ज्ञापन का वाचन डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने किया, संचालन अहमद सलीम खान ने किया और आभार अम्बालाल हिंगोरिया ने माना।