कॉलोनी  बगीचे की जमीन पर  बने खाटू श्याम मंदिर के ट्रस्ट को भंग करने की मांग 

अनियमितताओं से परेशान श्याम भक्तों ने कलेक्टर को दिया ट्रस्ट भंग करने का आवेदन

अनियमितताओं से परेशान श्याम भक्तों ने कलेक्टर को दिया ट्रस्ट भंग करने का आवेदन

khatu-shyam-mandir-mandsaur
अनियमितताओं से परेशान श्याम भक्तों ने कलेक्टर को दिया ट्रस्ट भंग करने का आवेदन

मन्दसौर।khatu-shyam-mandir-mandsaur

सुव्यवस्थित नगर विकास बगैर नियोजन संभव नहीं है । संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश, नगर नियोजन के माध्यम से स्वच्छ एवं स्वस्थ्य पर्यावरणीय विकास तथा उपयुक्त अधोसंरचना उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है ।

उपरोक्त  ध्येय वाक्य  मध्य प्रदेश  शासन के  आवास  और पर्यावरण  विभाग द्वारा  अपने  उप विभाग  T&C के  अंतर्गत  मध्यप्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973  की पालना  ने  सरकार ने चस्पा किया हुआ  है । लेकिन इसकी कितनी परवाह प्रशासन को है ? या बात किसी से छुपी नहीं है ।

पिछले 29 दिन से खाटू श्याम मंदिर के बाहर से आरती कर रहे श्याम भक्तो ने  मंदसौर  कलेक्टर श्री दिलीप यादव को श्री खाटूश्याम मन्दिर में ट्रस्ट द्वारा की जा रही अनियमितताओं को सुधारने, आशीष गुरुजी को ससम्मान वापस लाने, कोर्ट में कार्यरत सुनील जोशी द्वारा अपने गुगल पे अकाउंट पर श्री खाटूश्याम मंदिर ऑफिशल मंदसौर लिखकर श्याम भक्तों से पिछले 4 सालों से मन्दिर के नाम दान लेकर चंदाखोरी कर रहा है, जिसके 4 साल के अकाउंट की जांच करने और ट्रस्ट को भंग करने की मांग को लेकर श्याम भक्तों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित थे।

अनियमितताओं से परेशान श्याम भक्तों ने कलेक्टर को दिया ट्रस्ट भंग करने का आवेदन
अनियमितताओं से परेशान श्याम भक्तों ने कलेक्टर को दिया ट्रस्ट भंग करने का आवेदन

ज्ञापन मे स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया है कि संजीत रोड स्थित कर्मचारी कॉलोनी (यश नगर ) स्थित है , तथा विधिविधान से  मध्यप्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973  के तहत प्रशासन और  मध्यप्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के नियमों के तहत कॉलोनी विकसित की गई थी जिसमे पर्यावरण और सामुदायिक बगीचे का प्रावधान है , जैसा की मन्दसौर के सभी सार्वजनिक बगीचे जो कि कॉलोनी मे निवासरत लोगों के बच्चों बुजुर्गों के स्वास्थ्य की दृष्टि से बनाए गए है उनमे कतिपय लोगों द्वारा जमीन को कब्जे मे रखने के उद्देश्य से मंदिर तान दिए गए है जो कि दबंगों और छुटभाईयएं नेताओं के अखाड़े बन गए है । फिर भी इन बगीचे मे छोटासा मंदिर शोभायमान होता है इसलिए रहवासी इतना अधिक विरोध और शिकायत नहीं करते है लेकिन मामला मंदिर मे बढ़ती आय और उसके दुरुपयोग से बिगड़ने लगता है इसे लोग जो मंदिर की आड़ मे समाज पर अपना दबदबा और अपने नेताओं के आगे शेखी बघारने का काम करते है वो आजू बाजू के रहवासियों को भी आँख दिखाने लगते है । पिछले कुछ दिनों मे मन्दसौर मे  संजीत रोड स्थित कर्मचारी कॉलोनी (यश नगर )  मे स्थित खाटू श्याम मंदिर मे अनियमितताये हुयी तथा 76 वर्षीय बुजुर्ग के साथ हाथापायी और भक्तों के साथ दुर्व्यवहार हुआ तब मंदिर भक्तों और राहवासईयों ने मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन देकर ट्रस्ट भंग करने की मांग की है ।

उपरोक्त घटना सिर्फ इसी मंदिर की नहीं है ऐसी अनेकों उदाहरण नव विकसित कॉलोनियों मे मिल जाएगी जहा की बेशकीमती जमीन को मदिरों के नाम पर कबजाने की कोशिश की जाती है तथा स्वार्थ सिद्धि हेतु उसमे दुकाने , सभागार बनाने का प्रयास किया जाता है ,, प्रशासन को किसी की शिकायत के इंतजार मे ना रहकर स्वयं से संज्ञान लेकर कॉलोनियों के बगीचों की जमीन पर बने मंदिरों को अपने अदीन करके व्यवस्था बैठानी चाहिए ताकि मंदिर और बगीचा दोनों सुरक्षित रहे।

One thought on “कॉलोनी  बगीचे की जमीन पर  बने खाटू श्याम मंदिर के ट्रस्ट को भंग करने की मांग 

  1. अपने खाटू श्याम मंदिर के बारे में जो जानकारी लिखी है वह आप काबिले तारीफ है इसके लिए हम आपको बहुत साधुवाद देते हैं और आप हमारी लड़ाई में भागीदारी करें आपका शाम प्रेमी मुकेश सेठिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *