अच्छी वर्षा की कामना के लिए भाजपा समर्थित जन और काँग्रेस द्वारा उजमनी इवेंट(12-august-ujamani-mandsaur)
उजमनी-आम मतदाता कशमकश में अच्छी वर्षा हो गई तो श्रेय किसको दे ?
आगामी शनिवार 12 अगस्त को नगर मे दो प्रमुख सामाजिक राजनीतिक ईदारों ने अच्छी वर्षा के लिए उजमानी मनाने का फैसला लिया है । जिसमे भाजपा की विचारधारा से प्रभावित सामाजिक कार्यकर्ता जो कि सर्वसमाज के नाम से शृंगारित है दूसरे ब्लॉक काँग्रेसस के कार्यकर्ता है । दोनों ही प्रकार के धड़ों ने अच्छी वर्षा की कामनायें रखते हुए आम जनता से इन कार्यक्रमों मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है ।12-august-ujamani-mandsaur
अच्छी वर्षा हो गई तो श्रेय किसको दे
अब भगवान अगर प्रसन्न हो गए और उजमानी के बाद या दौरान अच्छी वर्षा करवा दी तो आगामी विधानसभा के चुनावों मे वोट डालने वाला मतदाता किसको श्रेय देगा ? यह एक बड़ा धर्म संकट दशपूरियों के सर पर खड़ा हो गया है ।
सर्वसमाज की उजमनी
फिर भी हम आपको बता दे कि नगर पालिका परिषद और सर्व समाज द्वारा इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए 12 अगस्त शनिवार को सर्व समाज प्रार्थना रैली एवं उजमनी के आयोजन हो रहा है। इसकी व्यापक तैयारियों व विचार विमर्श के लिए नगर पालिका सभागार में गुरुवार की शाम नगर के गणमान्य जनों की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया नगर पालिका अध्यक्ष रामादेवी गुर्जर नपा उपाध्यक्ष नम्रता चावला, हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, खाद्य आपूर्ति निगम के संचालक मदनलाल राठौर, नगर के वरिष्ठ समाजसेवी गुरुचरण बग्गा, खाटू श्याम मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. शिव करण प्रधान मंचासीन थे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 12 अगस्त शनिवार को प्रातः 9:30 बजे विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा पर सर्व समाज जन एकत्र होंगे भगवान विश्व पति महादेव का अभिषेक दर्शन करने के बाद सर्व समाज प्रार्थना रैली आरंभ होगी जो नेहरू बस स्टैंड, कालिदास मार्ग, घंटाघर, वरुण देव चौक, गणपति चौक, बड़ा चौक,धानमंडी से वीर सावरकर पुलिया होकर पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचेगी जहां भगवान पशुपतिनाथ से प्रचुर वर्षा की प्रार्थना की जाएगी। प्रार्थना रैली के मार्ग में जो मंदिर आएंगे वहां भी दर्शन करते हुए रैली में चल रहे समाज जन भजन कीर्तन भी करेंगे।
काँग्रेस की उजमनी
उधर अच्छी वर्षा की कामना के लिए शहर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा शनिवार 12 अगस्त को माँ नालछा मन्दिर परिसर मंदसौर में उजमनी मनाई जाएगी । सभी कांग्रेसजन व सहयोगी संगठन तथा आयोजन में शामिल होने वाले नागरिकगण शनिवार सुबह 9.30 बजे से 10 बजे के बीच गांधी भवन गांधी चौराहा पर एकत्रित होंगे व वहां से 10 बजे दो पहिया वाहनों के साथ तलाई वाले बालाजी मंदिर जाकर प्रार्थना करेंगे,उसके बाद नाहर सैयद दरगाह पर प्रार्थना करेंगे उसके बाद गुरुद्वारा में जाकर मत्था टेककर अरदास करेंगे ।सामने ही स्थित जैन मंदिर में दर्शन कर अच्छी वर्षा की कामना की जाएगी । उसके बाद सभी चर्च में जाकर ईश्वर की प्रार्थना करेंगे । यहां से सभी सिंधु महल जायेगें जहां पर भी भगवान झूलेलाल से प्रार्थना की जाएगी । उसके बाद भूतभावन भगवान पशुपतिनाथ जी के दर्शन कर उनसे विनती व विनय की जाएगी । यहां से सभी कांग्रेसजन माँ नालछा माता मंदिर जाएंगे जहां पर प्रसादी का भोग लगाकर सामूहिक सहभोज होगा ।
शहर कांग्रेस ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर बैठक कर मंदसौर नगर के सभी नागरिकों, सामाजिक संगठनों, राजनीतिक संगठनों,धार्मिक संगठनों,मीडियाजनों,व्यापारी संगठनों के पदाधिकारीयों से अपील की है कि वह भगवान इंद्र को मनाने के लिए इस आयोजन में अपनी भागीदारी कर अच्छी वर्षा की कामना करें ।
अब देखना है कि काँग्रेसी बारिश होगी या भाजपायी ? यह बात तय है जो श्रेय लूटने मे अव्वल आएगा उसको ही इंद्रजीत का खिताब मिलेगा ।